अल्मोड़ा के लमगड़ा क्षेत्र में एक युवती कॉलेज निकली लेकिन वापस घर नहीं लौटी। थक हार कर परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करायी। जिसके बाद पुलिस ने युवती को उधमसिंह नगर से बरामद किया।
लमगड़ा क्षेत्र मेंएक युवती घर से कॉलेज के लिए तो निकली लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटी। लापता युवती की खोजबीन के लिए परिजनों ने दोस्तों ओर सहेलियों से संपर्क साधा। और हर संभव स्थान पर ढूंढखोज की। लेकिन युवती का पता नहीं चल पाया। परिजनों ने 20 मार्च सोमवार के दिन डायल 112 के माध्यम से पुलिस को युवती की गुमशुदगी की सूचना दी। परिजनों ने पुलिस को बताया कि उसकी पुत्री अल्मोड़ा स्थित कॉलेज गई थी और घर वापस नहीं आई है।
सूचना पर थानाध्यक्ष लमगड़ा दिनेश नाथ महन्त ने तत्काल संज्ञान लेते हुए साईबर सेल अल्मोड़ा से गुमशुदा युवती की लोकेशन चेक की। युवती की लोकेशन उधमसिंहनगर के रूद्रपुर में मिली। इसके बाद अल्मोड़ा पुलिस ने रुद्रपुर पुलिस की सहायता से गुमशुदा युवती को मंगलवार सकुशल बरामद किया। पुलिस ने युवती को परिजनों को सौंपा।
बीते दिनों ऐसे ही अन्य मामले सामने आये हैं। जिसमें युवती कॉलेज निकल कर गायब हुई है। कमेंट कर बताईयेगा कि ऐसा क्यों हो रहा है। और परिजनों को क्या करना चाहिए।