अल्मोड़ा पुलिस ने 112 में झूठी सूचना देकर गुमराह करने पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। झूठी सूचना देने व शांति व्यवस्था को देखते हुए युवक को धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा रही है।
धौलछीना क्षेत्र में पुलिस को झूठी सूचना देना युवक को भारी पड़ गया। धौलछीना के बिनतोला निवासी अनिल सिंह मेहता ने शराब पीकर डायल 112 में खुद के साथ मारपीट की सूचना दी। डायल 112 टीम मौके पर पहुंची तो रवि मेहता शराब के नशे में पाया गया। पुलिस कर्मियों ने समझाने का प्रयास किया तो युवक उत्तेजित होने लगा। पुलिस ने झूठी सूचना देने व शांति व्यवस्था भंग करने के दृष्टिगत रवि मेहता को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया है। पुलिस आवश्यक कार्यवाही कर रही है।