बलवन्त सिंह रावत
रानीखेत विधानसभा में भाजपा नगर अध्यक्ष मनीष चौधरी ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि झूला देवी चौबटिया मोटर मार्ग एवं पर्यटक स्थल गोल्फ ग्राउंड सेना के द्वारा काफी समय से बंद कर दिया गया था। जिससे क्षेत्रीय जनता व पर्यटकों को काफी परेशानी हो रही थी। जिस कारण रानीखेत के व्यापार में काफी फर्क पड़ा है।
बता दें कि क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर प्रमोद नैनवाल ने क्षेत्रवासियों की जन भावनाओं को देखते हुए कई बार इस विषय पर शासन-प्रशासन व सेना के शीर्ष अधिकारियों से वार्ता की थी। वही इस विषय पर सांसद अजय टम्टा और विधायक डॉक्टर प्रमोद नैनवाल के द्वारा पूर्व में रक्षा मंत्री के साथ वार्ता की गई थी। इस विषय पर रक्षा मंत्री द्वारा सेना के अधिकारियों से वार्ता हुई। जिसके परिणाम स्वरूप उच्च अधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी एवं सेना के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
नगर अध्यक्ष मनीष चौधरी ने बताया कि रानीखेत चौबटिया मोटर मार्ग एक बहुत बड़ा मुद्दा था। वह इलाका सेना के अधीनस्थ है, और बहुत समय से इस बात को लेकर वहां के जन प्रतिनिधि, जिला पंचायत सदस्य और जनता सभी परेशान थी। उन्होंने कहा कि यह राजमार्ग जनता के लिए खुलना चाहिए क्योंकि उनके वाहनों के आवागमन का यह एक मात्र रास्ता है। यह बात जन प्रतिनिधि और सहायक अधिकारियों तक पहुचाई गई, फिर भी रास्ते का कोई समाधान नहीं हो पाया। इसी संदर्भ में फरवरी और मार्च के समय में सांसद अजय टम्टा और विधायक डॉक्टर प्रमोद नैनवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल बनाया गया। जिसके बाद यह मोटर मार्ग की परेशानी जिलाधिकारी महोदया के संज्ञान में लाई गई। जिलाधिकारी महोदया ने सेना के प्रतिनिधियों से बात कर यह निष्कर्ष निकाला कि बहुत जल्द यह मोटर मार्ग आम जनता के लिए खोला जाएगा।
नगर अध्यक्ष ने कहा कि दूसरा मुद्दा गोल्फ ग्राउंड का लाया गया। पर्यटन की दिशा से इसे भी जनता के लिए खोला जाना चाहिए, पर ग्राउंड की तारबाड़ कर के सेना ने इसे बंद कर दिया था। इस बात की सूचना भी उच्च अधिकारियों को दी गई। विधायक डॉक्टर प्रमोद नैनवाल के नेतृत्व में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तक यह बात पहुंचाई गई कि रानीखेत का पर्यटन का व्यवसाय इससे प्रभावित हो रहा है। पर्यटन मंत्री, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट के सम्मिलित प्रयासाओं से गोल्फ ग्राउंड के दक्षिणी छोर को खोलने का आदेश मिला है।
जिसके परिणामस्वरूप आपसी सहमति के साथ सशर्त झूला देवी, चौबटिया मोटर मार्ग और गोल्फ ग्राउंड के दक्षिणी भाग को शीघ्र के भांति आम जनमानस के लिए खोलने पर सहमति बनी।
वक्ताओं ने कहा कि हम सभी क्षेत्रवासी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा सांसद अजय टम्टा, विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल, जिलाधिकारी वंदना सिंह, संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत जय किशन, कैंट बोर्ड सीईओ नागेश पांडे, सेना के उच्च अधिकारियों, मोहन नेगी, संजय पंत, पूर्व सभासद उमेश चंद्र पाठक, नगर अध्यक्ष मनीष चौधरी, वरिष्ठ पत्रकार गोपाल बिष्ट सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आपके विशेष प्रयासों से यह असंभव कार्य संभव हो पाया ।
इस अवसर पर उमेश पंत, दर्शन बिष्ट, रेखा पांडेय, सरिता पांडेय, लता पांडेय, गणेश जोशी, जगदीश अग्रवाल, हरीश पांडेय, ललीत मेहरा, प्रकाश कुवार्बी, मनोज सती, मोहन लाल, विपिन भार्गव, जगदीश चन्द्र सती, दर्शन मेहरा, भास्कर पांडेय सहित रामेश्वर गोयल, मिडिया प्रभारी उपस्थित रहे।