अल्मोड़ा। पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक ने रोजगार के मोर्चा पर डबल इंजन की सरकार को फेल करार दिया। प्रेस को जारी किये बयान में कर्नाटक ने कहा कि बीजेपी की सरकार शिक्षित युवाओं को रोजगार देने में फेल साबित हुई है। कर्नाटक ने कहा कि राज्य में तमाम विभागों में पद रिक्त पड़े हैं। उन्होंने कहा कि सरकार विभागों में छुटपुट भर्तियां निकाल रही है। बावजूद इसके जो भर्तियां निकाली जा रही है वो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही हैं। कर्नाटक ने कहा कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा कराई गई परीक्षाओं में तमाम घोटाले और गड़बड़ियां सामने आई हैं। इससे पूरे आयोग की कार्य करने की नीतियों पर सवाल खड़ा हो गया है। उत्तराखंड में बेरोज़गारी दर कम होने के बजाय तीसरे स्थान से सातवें स्थान पर पहुंच गई है। इससे जहां एक ओर युवा टेंशन में है।
कर्नाटक ने कहा कि राज्य सरकार को तत्काल प्रभाव से उत्तराखंड राज्य के बेरोजगार नवयुवकों को बेरोजगारी भत्ता उपलब्ध करवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि 21 वर्ष से 40 वर्ष तक तमाम बेरोजगार युवक-युवतियों को राज्य सरकार न्यूनतम पांच हजार रूपया प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देकर राहत प्रदान करे।