पहाड़ों पर हों रही हरी सब्जी की दुर्दशा, किसानों को नहीं मिल रहा उचित मूल्य

पहाड़ों पर हों रही हरी सब्जी की दुर्दशा, किसानों को नहीं मिल रहा उचित मूल्य

बलवन्त सिंह रावत

रानीखेत। देश में जहां मोदी सरकार काश्तकारों की आय को दोगुना करने के लिए कृषी को बढ़ावा देने के लिए किसानों को हर संभव मदद देने के लिए नयी नयी योजनाएं धरातल पर ला रही है, और इसी क्रम में उत्तराखंड सरकार भी पहाड़ों से पलायन को रोकने के लिए खेती को बढ़ावा दे रही है।

बताते चलें कि वहीं ताड़ीखेत और द्वाराहाट विकासखण्ड के ग्राम मकड़ौ, मंगचौड़ा, मटेला सहित आसपास गांवों के किसानों द्वारा सब्जी की खेती करते हुए अपने और अपने परिवार का पालन पोषण कर जीवन व्यापन कर रहे हैं। इन सभी किसानों का मुख्य व्यवसाय सब्जी उत्पादन करना है।आज इन किसानों द्वारा सब्जी का जो भी उत्पादन किया जा रहा है। उस सब्जीयों का रानीखेत बाजार में सही व उचित मूल्य नहीं मिल रहा है। किसान अपनी सब्जीयों को कम दामों में बेचने को मजबूर हो रहे हैं। वहीं किसानों का कहना है कि सरकार एक ओर बढ़ी बढ़ी बातें करती हैं कि किसानों की ‌आय बढ़ाने पर सरकार यह कदम ऊठा रहीं हैं। वहीं आज के दिन हम सभी किसान अपनी सब्जीयों को लेकर प्रातः काल ही बाजार आ जाते हैं, और हमें अपनी सब्जीयों को बेचने के लिए कोई उचित स्थान नहीं मिल पा रहा है। हम सभी किसान का सरकार से निवेदन करते हैं कि हमें अपनी सब्जीयों को बेचने के लिए एक उचित स्थान उपलब्ध करवाया जाए।

व्यापार मंडल महामंत्री संदीप गोयल का कहना है कि जिस प्रकार किसान मेहनत कर इन सब्जियों का उत्पादन कर बाजार में बेचने के लिए आते हैं। उन सभी को उनके सही मेहनताना नहीं मिलता है। रानीखेत व्यापार मंडल इन सभी किसानों के साथ खड़ा है, और जल्द ही मुख्यमंत्री को इन सभी किसानों की सहायता के लिए एक ज्ञापन सौंपा जाएगा।‌

Almora