गुजरात। भारतीय जनता पार्टी को गुजरात में आम आदमी पार्टी के एक विधायक ने समर्थन देने का ऐलान किया है। गुजरात के विसवादार सीट से आप के टिकट पर चुनाव जीतने वाले भूपत भायाणी ने बीजेपी का साथ देने का फैसला किया है। जबकि 3 निर्दलीय विधायकों ने भी भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देने का फैसला लिया है।
भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात की 180 सीटों में से 156 पर जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है। लगातार सातवीं बार गुजरात में चुनाव जीतने वाली बीजेपी के लिए यह सबसे बड़ी जीत भी है। गुजरात के नतीजे आने के बाद भी विधायक बीजेपी की ओर रूख करने लगे हैं। आम आदमी पार्टी के एक विधायक ने बीजेपी को बाहर से समर्थन देने का ऐलान किया है। गुजरात के विसवादार सीट से आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव जीतने वाले भूपत भायाणी ने अब बीजेपी का साथ देने का फैसला किया है। रविवार दोपहर तक सूचना थी कि भायाणी भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले लेंगे। लेकिन अचानक उन्होंने भाजपा की सदस्यता लेने से इनकार कर दिया और पार्टी को बाहर से ही समर्थन देने का ऐलान किया है। भायाणी ने कहा कि वह जनता से पूछ कर अपना फैसला लेंगे।
आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव जीतने वाले भायाणी बीजेपी की सदस्यता लेते हैं तो उन्हें विधानसभा से इस्तीफा देना पड़ेगा। यही वजह है कि भायाणी ने पार्टी ज्वाइन किए बिना ही बीजेपी को बाहर से समर्थन देने का फैसला लिया है। भायाणी के अलावा 3 निर्दलीय विधायकों ने भी बीजेपी को समर्थन देने का फैसला लिया है। विधायकों के इस फैसले को शपथ ग्रहण से पहले भाजपा सरकार के लिए बेहद अच्छी खबर माना जा रहा है। समर्थन देने वाले 3 विधायकों में बायड़ से धवल झाला, धानेरा से मावजी देसाई और वाघोड़िया से धर्मेंद्र वाघेला शामिल हैं। धवलसिंह झाला और मावजी देसाई बीजेपी से टिकट नहीं मिलने के बाद निर्दलीय चुनाव लड़े थे और जीत भी गए।