अल्मोड़ा-हल्द्वानी मार्ग पर फंसी हजारों गाडियां, काठगोदाम में भारी जाम

अल्मोड़ा-हल्द्वानी मार्ग पर फंसी हजारों गाडियां, काठगोदाम में भारी जाम

हल्द्वानी। हल्द्वानी-अल्मोडा मोटर मार्ग में भारी जाम लगा है। शाम काठगोदाम के पास पिकअप सड़क पर खराब हो गयी। पिकअप के पहिये जाम होने के कारण हल्द्वानी-ज्योलिकोट व हल्द्वानी-भवाली मोटर मार्गों में गाडियों का सैलाब खड़ा हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम पर नियंत्रण करने का असंभव प्रयास किया। यहाँ सड़क संकरी होने और भारी ट्रेफिक के कारण दोनो और वाहनों की लंबी कतारें लग गयी। करीब 10 किलोमीटर पर वाहन फंसे पड़े हैं। पुलिस जवान बारी बारी दोनो ओर से वाहनों को पास करने के निर्देश दे रहे हैं। लेकिन भारी ट्रेफिक के कारण गाड़ियां रेंगते हुए चल रही हैं।

फिलहाल पुलिस ने क्रेन बुलाकर गाड़ी हटाने की कोशिश में जुटी है। फिलहाल 8 बजे बाद ही क्रेन पहुचने की उम्मीद है। क्योंकि भारी जाम के कारण क्रेन को पहुंचने में समय लग रहा है।

Almora Haldwani Uncategorized