हल्द्वानी में भी एबीवीपी को झटका, बागी रश्मि लमगड़िया ने बनाया इतिहास

हल्द्वानी में भी एबीवीपी को झटका, बागी रश्मि लमगड़िया ने बनाया इतिहास

हल्द्वानी। कुमाऊं के सबसे बड़े एमबीपीजी कॉलेज में निर्दलीय प्रत्याशी रश्मि लमगड़िया अध्यक्ष चुनीं गई। रश्मि लमगड़िया ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज करते हुए इतिहास रच डाला है। रश्मि एमपीजी की पहली छात्रा अध्यक्ष चुनी गई हैं।

रश्मि ने एबीवीपी प्रत्याशी कौशल बिरखानी को 1294 मतों से बड़े अंतर से हराया। इसके साथ पहली बार कोई लड़की छात्रसंघ की अध्यक्ष बनी है। एबीवीपी से टिकट नहीं मिलने से नाराज रश्मि लमगड़िया निर्दलीय चुनाव लड़ी थी। अपने प्रत्याशी की जीत पर रश्मि के समर्थकों ने सड़क पर उतर कर जश्न मनाया। इस दौरान समर्थकों ने रश्मि के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। यहां रश्मि का कहना है कि वह एबीवीपी कार्यकर्ताओं और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करती हैं। और उनके मार्गदर्शन पर उनका आभार व्यक्त किया। हालाकि रश्मि ने अभी किसी भी पार्टी को ज्वाइन करने से साफ इंकार कर दिया है।

Haldwani