कुमाऊं विवि अल्मोड़ा परिसर की पूर्व उपाध्यक्षा हंसी प्रहरी की लावारिस मौत, चार लोग कंधा देने को नहीं मिले

कुमाऊं विवि अल्मोड़ा परिसर की पूर्व उपाध्यक्षा हंसी प्रहरी की लावारिस मौत, चार लोग कंधा देने को नहीं मिले

कुमाऊं विश्वविद्यालय से अंग्रेजी व राजनीति विज्ञान से एमए करने वाली और छात्रसंघ की पदाधिकारी रहीं अल्मोड़ा जिले की हंसी प्रहरी की आज गुमनामी में मौत हो गयी। कई सालों से हरिद्वार में भीख मांग कर गुजार कर रही हंसा का बीमारी के बाद निधन हो गया। अल्मोड़ा की हंसी प्रहरी अपनी बुलंद आवाज के लिए जानी जाती थी। उनकी मीठी आवाज किसी का भी मन मोह लेती थी। हंसी प्रहरी दो वर्ष पहले तब सुर्खियों में आईं थीं, जब पता चला कि वह उच्च शिक्षित हैं और फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने के बाद भी हरिद्वार की सड़कों पर भिक्षावृत्ति करके जीवनयापन कर रही हैं।

हंसी प्रहरी दो साल पहले तब सुर्खियों में आयी जब पता चला कि वह उच्च शिक्षित हैं और फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने के बावजूद भी हरिद्वार की सड़कों पर भीख मांग रही हैं। यहां पता चला कि हंसा अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर क्षेत्र के हवालबाग ब्लॉक के रणखिला गांव रहने वाली हैं।
हंसा ने कुमाऊं विवि से अंग्रेजी और राजनीति विज्ञान में एमए किया। साल 2011 में उनकी शादी हुई। बाद में वह अपने पति से अलग हो गयी। कुछ समय बाद वह हरिद्वार पहुंच कर भीख मांगने लगी।

दो साल पहले हंसी मीडिया की सुर्खियों में छाई इसके बाद महिला एंव बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने हरिद्वार पहुंचकर उन्हें सरकारी मदद दिलाने का आश्वासन दिया था। 50 वर्षीय हंसी कुछ समय से बीमार थीं। 22 दिसंबर को समाजसेवियों ने उनको अस्पताल में भर्ती कराया। हंसी को आखिरी समय में चार लोग भी कंधा देने के लिए नहीं मिले।

हंसी कुमाऊं विवि में तब चर्चाओं में आई थी, जब वह छात्रसंघ की वाइस प्रेसिडेंट बनी। वह विवि की हर शैक्षिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेतीं थीं। हर गतिविधि में आगे रहने पर विवि ने उन्हें लाइब्रेरियन के पद पर नियुक्ति दी। चार साल तक उन्होंने लाइब्रेरियन की नौकरी की। जबकि सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र से 2002 में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था। सामने कांग्रेस के प्रत्याशी प्रदीप टम्टा होने के बाद भी हंसी को अच्छे वोट मिले थे। हालांकि वह चुनाव हार गई थीं। दो साल पहले हंसी के सामने आने के बाद तब प्रदीप टम्टा ने विधानसभा चुनाव को याद करते हुए बताया था कि उस समय लगता था कि हंसी उलटफेर कर सकती है। तब प्रदीप टम्टा ने बताया था कि हंसी उच्च शिक्षित और तेज तर्रार महिला प्रत्याशी थीं।

Almora Haridwar Political Uttrakhand