नितिन लोहनी बने श्री भगवानदास कॉलेज के अध्यक्ष

नितिन लोहनी बने श्री भगवानदास कॉलेज के अध्यक्ष

हरिद्वार। श्री भगवानदास संस्कृत महाविद्यालय में आदर्श छात्र कल्याण परिषद का चयन हुआ। इस दौरान नितिन को अध्यक्ष जबकि कृष्णा सचिव पद पर चुने गये। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ निरंजन मिश्रा ने सभी पदाधिकारियों को सपथ दिलाई। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. बीके सिंह देव ने . छात्र कल्याण परिषद के सभी पदाधिकारियों को बधाई दी।
इस दौरान व्याकरण आचार्य डॉ. रविंद्र कुमार ने विद्यार्थी जीवन में पढ़ाई और अनुशासन पर विशेष ध्यान देने की बात कही। शपथ ग्रहण के बाद छात्र परिषद के अध्यक्ष नितिन लोहनी ने छात्र हितों के लिए संघर्ष करने की बात कही। उन्होंने कहा कि छात्र परिषद का मुख्य संकल्प प्रत्येक छात्र का व्यक्तित्व निर्माण तथा महाविद्यालय की मूलभूत समस्याओं को समाधान करना रहेगा । अध्यक्ष नितिन लोहनी ने छात्र हितों के लिए हमेशा तत्पर रहने की बात कही । कार्यक्रम का संचालन छात्र आशीष जोशी ने किया। कार्यक्रम में डॉ.मंजू पटेल, डॉ.आशिमा श्रवण, डॉ. आलोक सेमवाल, विवेक शुक्ला आदि मौजूद रहे।

Almora