अल्मोड़ाः ट्रक, स्कूटी, बाइक सीज…. यातायात नियम तोड़ने इतना भारी लगा जुर्माना

अल्मोड़ाः ट्रक, स्कूटी, बाइक सीज…. यातायात नियम तोड़ने इतना भारी लगा जुर्माना

अल्मोड़ा में यातायात के नियम तोड़ना अब वाहन चालकों को भारी पड़ता जा रहा है। यातायात नियम तोड़ने पर अब वाहन चालकों को भारी जुर्माना अदा करना पड़ रहा है। साथ ही वाहन सीज होने से फजीहत अलग से उठानी पड़ रही है।
गुरूवार को यातायात नियम तोड़ने पर इंटरसेप्टर प्रभारी जीवन सिंह सामन्त ने तीन वाहनों पर कड़ी कार्यवाही की। इसमें पहले मामले में ट्रक चालक ओवर लोडिंग कर रहा था जबकि अन्य दो मामले में बाइक और स्कूटी चालक को रैश ड्राइविंग महंगी पड़ी। इंटरसेप्टर प्रभारी ने पकड़ में आये ट्रक, बाईक व स्कूटी हुई सीज कर यातायात नियम तोड़ने पर सबक सिखाया।

पहले मामले में लोधिया बैरियर पर इंटरसेप्टर प्रभारी जीवन सिंह सामंत ने पुलिस बल के साथ चेकिंग की। इस दौरान वाहन संख्या- यूके-04 सीबी 3947 ट्रक को चैक किया तो वाहन चालक मदन सिंह बिना कागजात के वाहन चलाते और भार क्षमता से अधिक रेता परिवहन करते पाया गया। जिस पर इंटरसेप्टर प्रभारी जीवन सामंत ने वाहन ट्रक को मौके पर सीज किया। इंटरसेप्टर प्रभारी ने बताया कि वाहन को ट्रक छुडाने में करीब 17 हजार रूपया जुर्माना देना होगा।

दूसरा मामले में चेकिंग के दौरान ब्राइट एण्ड कार्नर अल्मोड़ा के पास स्कूटी संख्या यूके01 0427 के चालक भारतेंदु भाकुनी रैश ड्राईविंग करते पकड़े गये। इस दौरान उनके पास वाहन कागजात भी नहीं थे। बिना कागजात और रैश ड्राईविंग करने स्कूटी को सीज किया गया। स्कूटी छुडाने में उनको करीब 35 सौ रूपये दंड देना होगा।

तीसरे मामले में करबला अल्मोड़ा के पास मोटर साईकिल संख्या- यूके02 3835 के चालक वैभव रैश ड्राईविंग कर बिना वाहन कागजात के वाहन चलाते पाये गये। मोटर साईकिल को मौके पर सीज किया गया। इनको भी करीब 35 सौ रूपये का दंड देना होगा।

Almora