अल्मोड़ा नगर के एक मोहल्ले में मकान किराएदार युवती के बाथरूम में हिडन कैमरा फिट होने का मामला सामने आया है। युवती की नजर हिडन कैमरे पर पड़ने के बाद मामला पुलिस में पहुंचा। इसके बाद पुलिस ने बाथरूम से हिडन कैमरा बरामद किया।
जानकारी के मुताबिक अल्मोड़ा नगर क्षेत्र में दुकानदार के घर में एक युवती किराए पर रह रही थी। आरोप है कि मकान मालिक ने युवती के बाथरूम में हिडन कैमरा लगा दिया। हिडन कैमरे पर युवती की नजर पड़ गई। डरी सहमी युवती ने 112 पुलिस हैल्पलाइन नम्बर डाइल किया। इसके बाद पुलिस युवती मौक पर पहुंच गयी। इस दौरान चैक करने पर बाथरूम से हिडन कैमरा बरामद हुआ।
पुलिस का कहना है कि कैमरे में रिकॉर्डिंग होने से पहले युवती को इसकी भनक लग गई जिससे अपराध होने से बच गया। लेकिन इस घटना से मकान मालिक की बदनीयती सामने आयी है। आरोपी मकान मालिक को पूछताछ के लिए कोतवाली बुलाया गया। लेकिन युवती के कार्रवाई से इंकार के बाद मामले में राजीनामा हो गया। वहीं युवती ने कमरा भी बदल लिया है। पुलिस ने मकान मालिक का 81 पुलिस एक्ट के तहत चालान काटकर उसे छोड़ दिया। कोतवाल राजेश यादव ने बताया एफआईआर नहीं होने के कारण मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई है।