जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में फिर धुत मिले डाक्टर, नहीं मिला मरीज को उपचार

जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में फिर धुत मिले डाक्टर, नहीं मिला मरीज को उपचार

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिला अस्पताल में रात इमरजेंसी में डाक्टर शराब के नशे में धुत मिला। सोमवार की रात धारानौला निवासी जीवन बिष्ट अपनी बीमार पुत्री को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। परिजनों का आरोप है कि इमरजेंसी में तैनात डाक्टर नशे में धुत डॉक्टर नशे में धुत था। वह मरीज का उपचार नहीं कर पा रहा था। इस दौरान डॉक्टर और तीमारदारों के बीच में बहस भी हुई। इसके बाद एक अन्य सीनियर डॉक्टर भी इमरजेंसी में पहुुंचा। परिजनों ने आरोप लगाया है कि दूसरा डॉक्टर भी नशे में था। पूरे मामले का परिजनों ने वीडियो भी बनाया।

इस बीच बहस के बाद तीमारदार मरीज को लेकर बेस अस्पताल पहुंचे। जहां उसका इलाज किया गया। मरीज ज्योति की माता मंजू बिष्ट ने बताया कि बिटिया को सांस की तकलीफ थी। जिसके चलते इमजरेंसी में अस्पताल गए थे।

वहीं बेस पहुंचने पर तीमारदारों ने डाक्टरों को जिला अस्पताल में लगाए इंजेक्शन और पर्ची दिखाई। आरोप है कि मरीज को गैस का इंजेक्शन लगाया गया। जबकि उसे गैस की समस्या नहीं होने की बात कही जा रही है।

अल्मोड़ा जिला अस्पताल में ड्यूटी के दौरान नशा करने का एक मामला पहले भी आ चुका है। साल 2022 के अगस्त महीने में इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर नशे में पाया गया था। डाक्टर की वीडियो वायरल होने के बाद मामले में जांच हुई। दोषी पाए जाने पर उसके विरुद्ध कार्रवाई हुई थी।

पूरे मामले को लेकर स्वास्थ्य महकमा हरकत में आ गया है। प्रभारी पीएमएस जिला अस्पताल अल्मोड़ा डा. कुसुमलता, प्रभारी पीएमएस जिला अस्पताल अल्मोड़ा ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। जांच शुरू कर दी गयी है। साथ ही डॉक्टरों से स्पष्टीकरण लिया जा रहा है। पूरे मामले की भी जानकारी ली जा रही है।

Almora Health