देहरादून। आयकर विभाग की टीम ने आज उत्तराखंड के कई स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की है। इनकम टैक्स की करीब 2 दर्जन टीम राजधानी देहरादून सहित अन्य स्थानों पर प्रापर्टी डीलर, कपड़ा व्यापारी, भूमाफियाओं के घरों और कार्यालयों पर छापेमारी कर रही है। आयकर विभाग की छापेमारी से बिल्डरों और उद्योगपतियों में अफरातफरी मची है। विभाग की टीमें सुबह करीब 6 बजे से छापेमारी में जुटी हैं।
फिलहाल विभागीय अधिकारियों ने छापे के बारे में कोई भी जानकारी देने से इंकार किया है। सूत्रों की मानें तो देहरादून के 11 जगहों पर जबकि ऋषिकेश में करीब छह जगहों पर इनकम टैक्स ने छापे मारे हैं। इस दौरान आयकर विभाग की टीम को कई अहम सुराग हासिल हुए हैं। छापेमारी में इनकम टैक्स की टीम ने जमीन के खरीद-फरोख्त से जुड़े कई दस्तावेज भीं खंगाले हैं। आयकर विभाग के एडिशनल डायरेक्टर ठाकुर मपवाल और डिप्टी डायरेक्टर रितेश भट्ट के नेतृत्व में कार्रवाई की जा रही है।