गुलदार ने परिवार के तीन लोगों पर किया घातक हमला

गुलदार ने परिवार के तीन लोगों पर किया घातक हमला

अल्मोड़ा। द्वाराहाट के भौरा गांव में गुलदार ने तीन लोगों को घायल किया है। मल्ली मिराई के पास गुलदार ने एक ही परिवार के तीन लोगों पर जानलेवा हमला किया। हमले में बचुली देवी, सुमित कुमार और पुष्पा देवी पर गुलदार ने घातक वार किये हैं। बचुली देवी को हल्द्वानी रेफेर किया गया है।

जबकि सुमित कुमार रानीखेत में भर्ती हैं। वहीं पुष्पा देवी वापस अपने घर आ चुकी है। घटना शाम 4 बजे की है। वन विभाग ने मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्यवाही की। इस दौरान पीड़ित परिवार को 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी है।

Almora