अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में एक बार फिर गुलदार ने मासूम की जिंदगी छीन ली। इस बार क्वैराली गांव में नौ साल के बच्चे को गुलदार ने अपना निवाला बना दिया। बच्चे का क्षत-विक्षत शव गांव की 50 मीटर की दूरी पर मिला है। बच्चा टीवी देखने के लिए दूसरे कमरे में जा रहा था कि तभी घात लगा कर बैठे गुलदार ने बच्चे को आंगन से उठा लिया। घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है। जबकि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
धौलादेवी ब्लॉक के क्वैराली गांव से देर शाम बुरी खबर सामने आयी है।यहां देर शाम करीब साढ़े छह बजे आरव सिंह पुत्र रमेश सिंह निवासी क्वैराली, धौलादेवी ब्लाक घर के ही एक कमरे से दूसरे कमरे में टीवी देखने के लिए आंगन से होकर निकला। इस बीच पास ही घात लगाकर बैठे गुलदार ने बच्चे पर हमला कर दिया। बच्चे को उठा कर गुलदार जंगल की ओर ले गया। इसी बीच परिजनों के शोर मचाने के बाद ग्रामीण जमा हो गये। ग्रामीण गुलदार के पीछे-पीछे भागे। घटनास्थल से करीब 50 मीटर दूरी पर आरव का शव क्षत-विक्षत पड़ा था। ग्रामीणों के पहुंचने तक बच्चे की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस और वन विभाग को इसकी सूचना दी। मृतक कक्षा पांच में प्राइमरी स्कूल नैनी में पढ़ता था।
घटना के बाद प्रशासन और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। प्रशासन ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि वन विभाग और प्रशासन कार्यवाही में जुटा हुआ है।
घटना के बाद ग्रामीणों में जोरदार रोष बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार गुलदार घरों के आंगन पर देखा गया। जिसकी सूचना वन विभाग को दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
वहीं नायब तहसीलदार भनोली दीवान सिंह सलाल का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है, शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा जाएगा।