लिव-इन रिलेशन प्रेमिका के बेटे की हत्या कर लवर कासिफ फरार

लिव-इन रिलेशन प्रेमिका के बेटे की हत्या कर लवर कासिफ फरार

हरिद्वार। कलियर में लिव-इन रिलेशन में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां अपनी प्रेमिका के साथ लिव-इन रिलेशन में रह रहे लवर ने प्रेमिका के बेटे की हत्या कर दी। इसके बाद प्रेमी ने लाश को ठिकाने लगा दिया। फिलहाल पुलिस की कई टीमे हत्या के आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।


थाना प्रभारी जहांगीर अली ने बताया कि कलियर में कासिफ नाम का शख्स अपनी प्रेमिका मुस्कान के साथ 9 साल से लिव-इन रिलेशन में रह रहा था। महिला के साथ उसका 12 साल बा बेटा भी रहता था। महिला का आरोप है कि शनिवार की रात कासिफ ने उसके 12 साल के बेटे की हत्या कर दी। सीसीटीवी कैमरे में आरापी एक बैग सिर में लेकर जाता हुआ नजर आया। महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी प्रेमी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Crime Haridwar