महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उलटफेर हुआ है। एनसीपी के कद्दावर नेता अजित पवार अपने 40 समर्थक विधायकों के साथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए हैं। पार्टी से बगावत करते हुए अजीत पवार ने महाराष्ट्र में डिप्टी सीएम पद की शपथ ले ली है।
अजित पवार के साथ 9 मंत्रियों ने शिंदे सरकार में शपथ ली है। इन मंत्रियों में छगन भुजबल के साथ कई बड़े नेता शामिल हैं। इस शपथ ग्रहण समारोह में सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस भी शामिल रहे।
महाराष्ट्र का उप मुख्यमंत्री बनने के बाद अजित पवार ने कहा कि शिंदे सरकार महाराष्ट्र के विकास को लेकर प्रतिबद्ध है. हमने विकास को प्राथमिकता दी है. हमने राज्य की हालत को देखते हुए यह फैसला लिया है. मोदी के खिलाफ विपक्ष बौखलाया हुआ है. 9 सालों में मोदी ने देश को आगे बढ़ाने का काम किया है. अजित ने कहा कि सरकार में अभी और मंत्री शामिल होंगे.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजित पवार ने बड़ा दावा किया है. अजित पवार ने दो टूक कहा है कि एनसीपी के चुनाव चिन्ह पर हम ही चुनाव लड़ेंगे. एनसीपी में अब नए लोगों को मौका मिलेगा. पार्टी और चुनाव चिह्न मेरा है. हम सब एनसीपी के नाम पर अगला चुनाव लड़ेंगे.