भाजयुमो ने किया नव मतदाता सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन

भाजयुमो ने किया नव मतदाता सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन

अल्मोड़ा ।

भाजयुमो ने सोमेश्वर विधानसभा में जिला महामन्त्री पंकज बजेली के संयोजन मे महा जनसंपर्क अभियान के तहत नव मतदाता सम्मेलन। भाजयुमो ने सोमेश्वर विधानसभा मे महा जनसंपर्क अभियाना

के तहत नव मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया, मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि सोमेश्वर श्री भुवन जोशी जी, ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा देशभर से युवाओं के लिए हर क्षेत्र मे महत्वपूर्ण कार्य कर रही है। भाजपा सिर्फ एकमात्र ऐसी पार्टी है जो लगातार युवाओं के संपर्क मे रहती है। वह लगातार युवा संवाद करती है।

मण्डल अध्यक्ष युवा मोर्चा शंकर बिष्ट जी ने युवाओं को भाजपा सरकार की योजनाओं के बारे में अवगत करवाया,

मण्डत महामन्त्री युवा मोर्चा गिरीश बोरा ने बताया कि किस प्रकार आप वोटर कार्ड बनवा सकते हैं। इस दौरान भाजयुमो के मण्डल अध्यक्ष ताकुला सोहन कुमार(सोनू) जी, मण्डत महामन्त्री भाजपा कैलाश बोरा जी,मंडल उपाध्यक्ष भाजपा भूपाल मेहरा जी , मण्डल उपाध्यक्ष युवा मोर्चा विनोद मेहरा जी,मंडल मंत्री युवा मोचा पवन पांडेय, मुकेश बिष्ट,मण्डल कोषाध्यक्ष भाजपा कृष्णा भण्डारी जी,मण्डल महामन्त्री युवा मोर्चा जगदीश गोस्वामी नीरज भाकुनी, तनुज पाण्डे, दिनेश बिष्ट,पूरन भण्डारी, भरत भाकुनी, आदि
उपस्थित रहे।

Almora