ALMORA – छात्र महासंघ चुनाव में एबीवीपी का कब्जा, बड़े अंतर से जीते प्रत्याशी

ALMORA – छात्र महासंघ चुनाव में एबीवीपी का कब्जा, बड़े अंतर से जीते प्रत्याशी

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा में छात्र महासंघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने परचम लहराया है। छात्र महासंघ चुनाव में एबीवीपी ने अध्यक्ष सहित 4 पदों में कब्जा किया है। यहां एबीवीपी के देवाशीष धानिक ने अध्यक्ष पद पर कब्जा किया है।

एबीवीपी के देवाशीष धानिक ने एनएसयूआई के उमेद सिंह को 15 मतों से हराया। देवाशीष को 22 जबकि उमेद सिंह को 7 मत मिले। उपाध्यक्ष पद पर नामांशु निर्वाचित हुए उन्हें 20 मत मिले। जबकि छात्रा उपाध्यक्ष् में चन्द्र में 22 मत हासिंल कर बाजी मारी। वहीं सचिव पद पर अर्जुन निर्विरोध निर्वाचित हुए। संयुक्त सचिव पद पर पारस सिंह को 20 जबकि कोषाध्यक्ष पर हरगोविन्द सती निर्विरोध निर्वाचित हुए। छात्र महासंघ चुना में 32 महाविद्यालयों के 29 विश्वविद्यालय प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। छात्र महासंघ चुनाव के लिए पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था तैनात रही।

Almora