ट्रेनिंग के बाद इस महिला की कमाई पहुंची 2 लाख, आप भी करके देखिये ये काम

ट्रेनिंग के बाद इस महिला की कमाई पहुंची 2 लाख, आप भी करके देखिये ये काम

अल्मोड़ा। डोल गांव की मीना बहुगुणा 15 हजार रूपया महीना कमा रही है। लमगड़ा विकासखंड की मीना शब्जी उत्पादन से आर्थिकी कमा रही हैं। आर्थिक तौर पर मजबूत मीना अब ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए समूह से जोड़ रही है।
लमगड़ा विकासखंड के डोल गांव की मीना बहुगुणा किसान परिवार से आती हैं। मीना अपने गांव में शब्जी उगाकर परिवार के यूज के लिए शब्जी उत्पादन करती थी। खेती में शब्जी उत्पादन को बढ़ाने के लिए मीना स्वयं सहायता समूह के माध्यम से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना से जुड़ी। योजना से जुड़ने के बाद मीना को एनआरएलएम योजना के अन्तर्गत सीआईएफ व सीसीएल लिमिट की धनराशि मिली। इस धनराशि का उपयोग उन्होंनें कृर्षि कार्याे में किया।
वहीं योजना के तहत मीना बहुगुणा को उत्तराखण्ड ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान रूद्रपुर प्रशिक्षण के लिए भेजा गया। यहां ट्रेनिंग में मीना को शब्जी उत्पादन के टिप्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। इसके बाद उनकी शब्जी का उत्पादन कई गुना गढ़ गया। मीना अब मौसमी शब्जी को उगाकर करीब 15 हजार रूपये प्रतिमाह कमा रही है। मीना पारिवारिक उपयोग के लिए शब्जी उगाने के साथ बाजार में भी बेच रही हैं। साथ ही स्वयं सहायता समूह की अन्य महिलाओं को भी एनआरएलएम योजना की जानकारी देकर जागरूक कर रही हैं।

Almora