अल्मोड़ाः नंबर प्लेट में लिखा विधायक प्रतिनिधि… हूटर लगा कर घुस गया नो एंट्री में…. चढ़े पुलिस के हत्थे, फिर ये हुआ

अल्मोड़ाः नंबर प्लेट में लिखा विधायक प्रतिनिधि… हूटर लगा कर घुस गया नो एंट्री में…. चढ़े पुलिस के हत्थे, फिर ये हुआ

अल्मोड़ा। विधायक प्रतिनिधि लिखवाकर गाड़ी चलाने, नंबर प्लेट छिपाने और हूटर बजाने की तीन अलग-अलग मामलों में चालानी कार्यवाही की है।

एसएसपी प्रदीप राय के निर्देशों के बाद अल्मोड़ा पुलिस नियम तोड़ने वालों पर सख्त रूख अपना रही है। यहां लोधिकया के पास चेकिंग के दौरान एक मोटर साईकिल में विधायक प्रतिनिधि की प्लेट लगाया दिखाई दिया। पुलिस ने मौके पर विधायक प्रतिनिधि की प्लेट हटवाकर चालक के विरूद्ध चालाीन कार्यवाही की। पीलीभीत निवासी लोकेश का पुलिस ने मौके पर चालान काटा।

दूसरे मामला रानीखेत में देखा गया जहां एक केटीएम बाइक चालक ने पिछली नंबर प्लेट को मोडीफाई कर नंबर छिपाया हुआ था। इंटरसेप्टर प्रभारी जीवन सिंह सामंत ने मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की।

तीसरे मामले में पुलिस ने टैक्सी स्टेंड तिराहे पर एक प्राईवेट कार चालक वाहन में हूटर का प्रयोग करते पकड़ा गया। चालक द्वारा नो एंट्री में गाड़ी चलाने पर वाहन चालक के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गयी। और वाहन में लगे हूटर को मौके पर निकलवाया गया।

Almora