अल्मोड़ा। धौलछीना क्षेत्र के कुंज किमोला गांव में माता की मूर्ति गुम हो गयी। मूर्ति के गुम होने से गांव में कई तरहों के कयास और चर्चाओं ने जन्म ले लिया था। ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को देने के लिए शिकायती पत्र भेजा। पुलिस ने कार्यवाही कर माता की मूर्ति बरामद कर मंदिर समिति को सुपुर्द की।
भैंसियाछाना विकासखंड के कुंज किमोला गांव में मंगलवार को को गांव में स्थित माता के मंदिर से मूर्ति गायब हो गयी। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मामले की गंभीरता को समझते हुए धौलछीना थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने एएसआई गोकुल टम्टा के नेतृत्व में पुलिस टीम को मौके पर भेजा। ग्रामीणों से पूछताछ पर पुलिस को एक विक्षिप्त युवक ललित जोशी निवासी खाटूवेकुंज, धौलछीना पर शक हुआ। पुलिस ने युवक को मौके पर बुलाया। इसके बाद पुलिस ने विक्षिप्त युवक को विश्वास में लेकर समझा-बुझाकर पूछताछ की। युवक ने बताया कि उसने माता की मूर्ति कुछ दूर झाड़ियों में छिपाई है। पुलिस टीम ने विक्षिप्त युवक ललित जोशी को ग्राम वासियों के साथ मौके पर ले जाकर झाड़ियों से माता की मूर्ति बरामद कर मूर्ति मंदिर समिति के सुपुर्द की।