‘सरकार जनता के द्वार‘ तथा ‘प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम‘ के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज बाड़ेछीना परिसर में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर जिला प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत की अध्यक्षता में जिला प्रशासन ने आयोजित।
शिविर में पहुंचे मंत्री धन सिंह रावत के सामन शिकायतकर्ताओं ने अपनी समस्या रखी। शिविर में बिजली, सिंचाई, गैस आपूर्ति, राशन कार्ड, स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती काटने समेत तमाम समास्याओं को उठाया गया। शिविर में 103 शिकायतों को मंत्री धन सिंह रावत के सामने रखा गया। इनमें से कई समस्याओं का मंत्री ने मौके पर निस्तारण किया। जबकि अन्य समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये।
इस शिविर में स्वास्थ्य विभाग, पर्यटन विभाग, उद्योग विभाग, बाल विकास विभाग, कृषि विभाग समेत विभिन्न विभागों के स्टाल भी लगाये गये। स्टॉलों के माध्यम से पीएम किसान सम्मान निधि के 80 मामलों का समाधान किया गया, 5 लोगों की पेंशन लगाई गई, एनआरएलएम के माध्यम एस 14 लाख की धनराशि सीसीएल स्वरूप स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं दी गई, समाज कल्याण विभाग से 3 व्हील चेयर, 7 कान की मशीन, 3 बैशाखी दी गई, 58 लोगों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया, उद्योग विभाग ने 20 रोजगारपरक आवेदन प्राप्त किए, पर्यटन विभाग ने 10 आवेदन प्राप्त किए, 110 लोगों का आयुर्वेदिक विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया एवं दवाएं दी।
शिविर में डीएम वंदना ने सभी अधिकारियों को जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेने के निर्देश दिये। डीएम ने सभी समस्याओं का निस्तारण जल्द करने के निर्देश दिये।
शिविर में सांसद अजय टम्टा, बीजेपी जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, जिला कॉपरेटिव बैंक अध्यक्ष ललित लटवाल समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इस दौरान जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।