देवी मंदिर परिसर में वार्षिकोत्सव का हुआ आयोजन

देवी मंदिर परिसर में वार्षिकोत्सव का हुआ आयोजन

श्री नंदा देवी मंदिर परिसर में 19वें गंगा दशहरे महोत्सव एवं वार्षिकोत्सव का आयोजन धार्मिक कर्मकाण्ड एवं भंडारे को समस्त जनता के सहयोग से धूमधाम से आयोजित किया गया।
आयोजन को सफल बनाने हेतु समिति के अध्यक्ष हरीश लाल साह व समिति के सभी सदस्यों ने समस्त धर्मपरायण जनता का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया। कार्यक्रम का शुभारंभ हवन व पूजा से शुरू हुआ व भंडार सायं 7 बजे से प्रारंभ हुआ।
कार्यक्रम व्यवस्था में एल०एम० चंद्रा, संदीप तिवारी, यतीश रौतेला, जयंत रौतेला मुकेश साह, अनिल वर्मा, ललित साह, राजेन्द्र पंत, पुष्कर पांडेय, अगस्त लाल साह, ललित नेगी, भुवन सती, मोहिल साह, अब्दुल शाहिद, गौरव भट्ट, अभिषेक कांडपाल, खजान पांडेय, ललित पांडेय, हर्ष कुमार आदि लोग रहे

Almora