अल्मोड़ा। जिला महिला अस्पताल में तीन दिन के नवजात शिशु की मौत हो गयी। तीन दिन के शिशु की मौत पर सवाल उठ रहे हैं।
बीती 5 जनवरी को लमगड़ा ब्लॉक निवासी पूजा मेर को प्रसव के लिए महिला अस्पताल लाया गया। जहां सामान्य प्रसव के बाद पूजा ने स्वस्थ्य बच्चे को जन्म दिया। जच्चा-बच्चा को शनिवार को डिस्चार्ज किया जाता था। शनिवार के दिन पूजा अपने नवजात शिशु को दूध पिला रही थी कि शिशु का दम घुटने लगा। इसी बीच परिजन नवजात को डॉक्टर के पास ले गये लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल अस्पताल प्रबंधन मामले में कुछ भी कहने से बच रहा है। जबकि नवजात की मौत को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।
अल्मोड़ा के महिला अस्पताल में आए इस मामले ने स्वास्थ्य व्यवस्था भी सवालों के घेरे में आ गयी है। पीएमएस डॉ. प्रीति पंत से मौत के कारणों के बारे में पूछा गया तो वह नो कमेंट कहकर बचतीं रहीं। आपको बता दें कि जिला महिला अस्पताल में पहले तीन से अधिक नवजातों की मौत हो चुकी हैं। जिनके असल कारणों का पता भी नहीं चल सका। अस्पताल प्रबंधन अधिकतर मौतों को स्वाभाविक बताता रहा है। वहीं डॉ आरसी पंत सीएमओ अल्मोड़ा ने कहा है कि शिशु की मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है। अगर इसमें लापरवाही सामने आई तो कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही मामले में कुछ कहा जा सकेगा।