डॉक्टर की गैरमौजूदगी में हुआ प्रसव, 3 घंटे में नवजात की मौत…. प्रसूता को देखने नहीं पहुंची डॉक्टर

डॉक्टर की गैरमौजूदगी में हुआ प्रसव, 3 घंटे में नवजात की मौत…. प्रसूता को देखने नहीं पहुंची डॉक्टर

अल्मोड़ा। सल्ट तहसील के देवालय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नवजात शिशु की मौत का मामला सामने आया है। परिजनों ने नवजात की मौत के लिए स्वास्थ्य केन्द्र पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।

मामला 31 जनवरी की सुबह का है। जब खदेरा गांव निवासी गर्भवती चंपा देवी पत्नी आलम सिंह प्रसव पीड़ा के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवालय पहुंची। परिजनों ने अस्पताल में तैनात नर्स को प्रसव की जानकारी देते हुए चिकित्सक को बुलाने के लिए कहा। लेकिन डॉक्टर के आने से पहले ही गर्भवती महिला का सुरक्षित प्रसव हो गया। परिजनों का आरोप है कि प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा को देखने के लिए कोई चिकित्सक नहीं पहुंचा। और तीन घंटे बाद नवजात शिशु ने दम तोड़ दिया।

परिजनों ने नवजात की मौत के लिए स्वास्थ्य केनद्र को जिम्मेदार ठहराते हुए प्रभारी चिकित्सक पर कार्रवाई की मांग की है। गर्भवती महिला के पति आलम सिंह ने कहा कि चिकित्सक की लापरवाही के कारण नवजात शिशु की मौत प्रसव कक्ष में हुई है। खदेरा गांव निवासी आलम सिंह ने बताया कि डीएम, एसडीएम और सीएमओ को शिकायती पत्र भेजते हुए कार्रवाई की मांग की गयी है। उन्होंने कहा कि मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जायेगा।

वहीं प्रभारी चिकित्साधिकारी सीएचसी सल्ट सौरभ सिंह ने कहा कि सीएचसी स्तर पर मामले की जांच की गयी है। स्टाफ नर्स अस्पताल में मौजूद थी। प्रसव के पांच मिनट बाद महिला चिकित्सक भी अस्पताल पहुंच गई थी। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे को चेक किया गया है। नवजात की मौत करीब साढ़े दस बजे हुई है।

Almora