दूल्हा शेरवानी में पहुंचा परीक्षा देने, नवेली दुल्हन करती रही इंतजार….

दूल्हा शेरवानी में पहुंचा परीक्षा देने, नवेली दुल्हन करती रही इंतजार….

हरिद्वार के पूर्णानंद तिवारी लॉ कॉलेज में दूल्हा पूरे गैटअप के साथ शेरवानी पहने परीक्षा देने पहुंचा। दिन में 12 बजे शुरू हुई परीक्षा के लिए दूल्हा शेरवानी पहन परीक्षा भवन पहुंच गया। दूल्हा जब परीक्षा भवन में पेपर साल्व कर रहा था तब नयी नवेली दुल्हन परीक्षा भवन के बाहर पति का इंतजार करती रही।

दूल्हा गाजी वाली श्यामपुर कांगड़ी का रहने वाला है। रविवार को हिसार हरियाणा में विवाह होने के बाद सोमवार को बारात वापसी के दिन सोमवार को परीक्षा की तारीख भी तय हुई थी। दूल्हा बारात वापसी के बाद सीधे पेपर देने पहुंचा। इस दौरान दुल्हन और दूल्हे के परिजन बाहर इंतजार करते रहे।

कॉलेज के प्रधानाचार्य से छात्र दूल्हे को शेरवानी में ही परीक्षा देने की अनुमति दी। इसके बाद छात्र ने परीक्षा दी। इग्जाम खत्म होने के बाद दूल्हा अपनी नई नवेली दुल्हन के साथ गाजे बाजे के साथ घर पहुंचा और आगे की रश्म पूरी की।

Haridwar