बलवन्त सिंह रावत
रानीखेत: स्व0 जयदत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत मे राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) की टीम पहुची। जिसमें टीम के चेयरमैन प्रोफेसर सुब्रमण्य यदपतिथया तथा टीम के सदस्य प्रोफेसर जॉयजित घोष तथा प्रोफेसर विजय ठाकरे उपस्थित रहे। जहा पर टीम का महाविद्यालय छात्र संघ पदाधिकारियो द्वारा पुष्प गुच्छ भेट कर स्वागत किया गया।
नैक टीम द्वारा सर्वप्रथम प्राचार्य तथा आइक्यूएसी समन्वयक के साथ बैठक हुई। तत्पश्चात टीम द्वारा विभागों का भ्रमण किया गया जिसमें विगत पांच वर्षों के दौरान महाविद्यालय में हुई समस्त शैक्षिक -शिक्षणेत्तर क्रियाकलापों, खेलकूद इत्यादि के बारे में संपूर्ण जानकारी ली गई। उसके उपरांत प्रयोगशालाओं, पुस्तकालय तथा शारीरिक शिक्षा विभाग, जिम, परीक्षा तथा महाविद्यालय कैंटीन का दौरा किया गया। इसी दौरान नैक टीम द्वारा अभिभावकों, पूर्व छात्र-छात्राओं एवं वर्तमान छात्र-छात्राओं के साथ भी अलग-अलग बैठकें आयोजित की, तत्पश्चात महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर को गीतों एवं नृत्य नाटिकाओं के माध्यम से अतिथियों के सम्मुख प्रस्तुत किया गया। सभी प्रस्तुतियों की अतिथियों के द्वारा अत्यंत सराहना की गई।
बता दे कि 11 साल के लंबे समय के बाद राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) की टीम ने स्व0 जयदत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत का दौरा किया है। जहा पर 10 और 11 जुलाई तक महाविद्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के बाद टीम अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी। निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर कालेज की ग्रेडिंग तय होगी।
महाविद्यालय में विगत 2 दिनों से चल रही नैक मूल्यांकन प्रक्रिया आज संपन्न हुई। भ्रमण के दूसरे दिन नैक टीम द्वारा महाविद्यालय के भौतिक संसाधनों तथा कार्यालय अभिलेखों का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात विभिन्न समितियों के संयोजकों के साथ एक बैठक आहूत की गई l महाविद्यालय के समस्त संसाधनों का निरीक्षण तथा अध्यापकों के साथ हुई बैठको के आधार पर नैक टीम द्वारा आख्या तैयार की गई जो कि नैक संस्था को प्रत्यायन के लिए प्रेषित की गई l अंत में महाविद्यालय परिवार के साथ नैक टीम द्वारा एग्जिट मीटिंग हुई, जिसमें नैक टीम चैयरमैन द्वारा महाविद्यालय में विगत वर्षों में हुए उत्कृष्ट कार्यों को सराहा गया तथा खामियों को उजागर करते हुए भावी संभावनाओं के बारे में अवगत कराया।
प्राचार्य प्रोफेसर पुष्पेश पांडे तथा आई क्यू ए सी समन्वयक डॉक्टर प्रसून जोशी द्वारा नैक टीम के सभी सदस्यों, अभिभावकों, महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों, स्टाफ तथा छात्र-छात्राओं के प्रति आभार व्यक्त किया गया l
इस अवसर पर प्रोफेसर पुष्पेश पांडे प्राचार्य, प्रोफेसर मेहराज सिंह माहरा, प्रोफेसर जे एस रावत, सहित महाविद्यालय कर्मचारीगण उपस्थित रहे।