रानीखेत टाईम्स हिन्दी साप्ताहिक का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।

रानीखेत टाईम्स हिन्दी साप्ताहिक का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।

रिपोर्ट – बलवन्त सिंह रावत
स्थान – रानीखेत

       एंकर - रानीखेत टाईम्स, हिन्दी साप्ताहिक का स्थापना दिवस रानीखेत ग्राण्ड मे बड़ी धूमधाम से बनाया गया। जिसमे मुख्य अतिथि डॉक्टर प्रमोद नैनवाल, विधायक रानीखेत ने वर्चुअल शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक ने रानीखेत टाईम्स के सम्पादक एवं संस्थापक जगदीश चन्द्र तिवारी "जग्का" व उनकी पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। 

बता दे कि “रानीखेत टाईम्स” हिन्दी साप्ताहिक अपने 13 वर्ष पूर्ण कर चौदहवें वर्ष मे प्रवेश करने पर अपना स्थापना दिवस बनाया।

इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि ललित मेहरा, नन्द किशोर गर्ग, कैलाश पांडेय, मोहन नेगी, रवि मोहन अग्रवाल, गणेश खजान जोशी, बिमल शाह, चेतन जोशी, नवीन भट्ट, गोपाल सिंह बिष्ट, गोपाल नाथ, पद्मसम्भव सिंह परमार, सचिन जोशी, सोनू कुरैशी, उमेश पंत, नीरज तिवारी, मनीष चौधरी, संदीप गोयल, विनित चौरसीया, दर्शन सिंह बिष्ट, तारा सिह बिष्ट, बलवन्त सिंह रावत उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र सिंह बिष्ट ने किया।

Uncategorized