नौला गांव में अलग ढंग से मनाया न्यू ईयर

नौला गांव में अलग ढंग से मनाया न्यू ईयर

नए साल का स्वागत व पुराने साल की विदाई पर पूरे देश दुनियां के साथ अल्मोड़ा में धूम-धड़ाका रहा। अल्मोड़ा के नौला गांव में भी न्यू ईयर मनाया गया। यहां प्रवासियों ने गांव में एकत्र होकर नये साल का स्वागत किया।

हवालबाग विकासखंड के नौला गांव में नये साल की धूम दिखाई दी। देर रात तक ग्रामीण जश्न में डूबे रहे। यहां बड़ी संख्या में गांव के प्रवासी युवकों ने ग्रामीणों के साथ जमा होकर न्यू ईयर का उत्सव मनाया। भारी ठंड के बीच प्रवासी युवाओं ने खुले आसमान की नीचे नये साल का स्वागत किया। नये साल को इंजॉय करने के लिए आग जलाई गयी और नाच गाना किया गया।

आपको बता दें कि नौला गांव में साल भर होने वाले महत्वपूर्ण आयोजनों में प्रवासी युवा एकत्र होते हैं। दिल्ली, यूपी सहित देश के तमाम राज्यों में काम करने वाले प्रवासी महत्वपूर्ण आयोजनों पर एकजुट होेकर धूम-धाम से मनाते हैं। यहां पर संस्कृति के प्रचार-प्रसार पर भी ध्यान दिया जाता है। नौला गांव के युवाओं का कहना है कि बीते कई सालों से यहां पर एकजुट होकर आयोजन किया जा रहा है। इससे गांव को मजबूती मिल रही है।

Uncategorized