पहल प्रीमियम लीग पर जीआईसी डाईनामोस का कब्जा

पहल प्रीमियम लीग पर जीआईसी डाईनामोस का कब्जा

अल्मोड़ा। पहल प्रीमियम लीग 2023 का फाइनल मैच रविवार को विक्टोरिया और जीआईसी डाईनामोस के बीच खेला गया। जीआईसी डाईनामोस ने 8 विकेट से मैच जीतकर ट्राफी पर कब्जा किया। 

आईपीएल की तर्ज पर आयोजित पहल प्रीमियम लीग 2023 के फाइनल मैच में जीआईसी डाईनामोस ने बाजी मारी है। क्रिकेट कलब पहल की ओर से आयोजित प्रतियोगिता के फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए विक्टोरिया 56 रनों में सिमट गई। जवाब में जीआईसी डाईनामोस ने 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। जीआईसी डाईनामोस के नीरज को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। नीरज ने 10 रन देकर 3 विकेट झटके। 
पहल प्रीमियम लीग 2023 के फाइनल विजेता टीम जीआईसी डाईनामोस को 35 हजार और चमचमाती ट्राफी, जबकि उप विजेता रही विक्टोरिया को 25 हजार और ट्राफी इनाम में मिली। 
पहल प्रीमियम लीग 2023 आयोजन कमेटि के अध्यक्ष और पूर्व ग्राम प्रधान विनोद कनवाल के दिशा-निर्देशन में टूर्नामेंट आयोजन हुआ। मैच में 

फाइनल मैच में कमल बिष्ट और राहुल अम्पायर की भूमिका में रहे। वहीं मुख्य अतिथि आनंद सिंह कनवाल, जीवन सिंह कनवाल, राजू लटवाल, देवेंद्र सिंह कनवाल, मनोज पंवार और आयोजक पूर्व ग्राम प्रधान विनोद कनवाल ने विजेता टीम को पुरस्कार बांटा। 

इस दौरान प्रकाश तिवारी, दीवान बौनी, जीवन कनवाल, चन्दन कनवाल, ललित कनवाल, अमित कनवाल, साहिल कनवाल, चन्दन कनवाल सहित कई लोग मौजूद रहे। 

Almora