हरिद्वार उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा आयोजित खंड स्तरीय प्रतियोगिता में बहादराबाद खंड में श्री भगवानदास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों ने अपना परचम लहराया ।
प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में नाटक, वाद विवाद एवं आशु भाषण में छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । प्रभारी प्राचार्य बी.के सिंहदेव ने छात्रों को बधाई दी तथा जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए छात्रों का मनोबल बढ़ाया । महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ निरंजन मिश्र एवं व्याकरणाचार्य डॉ दीपक कोठारी ने छात्रों को प्रतियोगिता हेतु तैयारी करवाई ।
इस अवसर पर छात्र परिषद् के अध्यक्ष नितिन लोहनी एवं सभी प्रतिभागी छात्र उपस्थित रहे ।।