यूपी/उत्तराखंड। शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की पठान फिल्म पर विवाद बड़ता जा रहा है। फिल्म के विवादित गाने बेशर्म रंग पर हिंदू संगठन और समाज के लोग विरोध में उतर आये हैं। यूपी, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश समेत देश के कई राज्य मूवी का विरोध कर रहे हैं। इसको लेकर अब साधु संतों से लेकर हिन्दू संगठन तक अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
पठान फिल्म के बेशर्म रंग गाने पर हरिद्वार के साधु संतों ने फिल्म का विरोध किया है। संतों ने फिल्म के पठान नाम पर भी विरोध दर्ज किया है। फिल्म में भगवा वस्त्र के अपमान पर आक्रोशित संत समाज पूरे देश में संतों के आंदोलन की चेतावनी दी है।
पठान फिल्म को लेकर अयोध्या के महंत राजू दास ने नाराजगी जाहिर की है। महंत राजू दास ने कहा है कि जिस थिएटर में पठान मूवी लगे उसे फूंक देना चाहिए।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने कहा कि शाहरुख खान हिंदू विरोधी रहे हैं। शाहरूख खान ने अपनी तमाम फिल्मों में हिंदुओं का अपमान किया है। महंत पुरी ने कहा कि सेंसर बोर्ड फिल्म पर कार्यवाही नहीं करेगा तो देश भर में संत समाज विरोध करेगा।
निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर ललितानंद गिरि ने भगवा वस्त्र में फिल्माए गाने को निंदनीय बताया है। उन्होंने कहा कि गाने से भगवा वस्त्र नहीं हटाया जायेगा तो संत समाज आंदोलन करेगा और फिल्म निर्माता पर कार्यवाही करेगा।
अखिल भारतीय संत समिति के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष जसविंदर सिंह ने कहा कि फिल्म में प्रतिबंध लगना चाहिए। फिल्म के गाने से हिंदू समाज की भावनाएं आहत हुई हैं।
अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने सीएम योगी से पठान फ़िल्म को उत्तर प्रदेश में बैन करने की मांग की है। शिशिर ने कहा कि योगी भगवा वस्त्र पहनते हैं और इस फ़िल्म में भगवा का अपमान हो रहा है तो इसे कैसे देख सकते हैं।