अल्मोड़ा। रविवार को आयोजित होने वाली राजस्व उपनिरीक्षक परीक्षा के लिए अल्मोड़ा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं। सभी परीक्षा केन्द्रों के चप्पे-चप्पे पर अल्मोड़ा पुलिस का पहरा रहेगा। परीक्षा के दौरान धारा 144 लागू रहेगी। पुलिस ने परीक्षा परीक्षा के सम्बन्ध में अफवाह फैलाने वालो पर वैधानिक कार्यवाही की बात कही है।
पटवारी भर्ती लिखित परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस विभाग ने कमर कसी है। परीक्षा को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए अल्मोड़ा के सभी परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम करते हुए पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है।
एसएसपी अल्मोड़ा प्रदीप राय ने परीक्षा पर ये दिये निर्देश-
एसएसपी अल्मोड़ा ने पुलिस बल को अभ्यर्थियों की डीएफएमडी व एचएचएमडी से चेकिंग फ्रिस्किंग करने तथा किसी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री पाए जाने पर तत्काल आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये।
जिले में एलआईयू व एसओजी लगातार सक्रिय रहकर परीक्षा को प्रभावित करने वाले तत्वों पर सतर्क दृष्टि बनाये रखेगी।
सभी सीओ और एसएचओ लगातार भ्रमणशील रहकर ड्यूटी में लगे पुलिस बल को गाइड करते रहेंगे।
परीक्षा केन्द्रो के आस-पास धारा 144 लागू रहेगी। परीक्षा केन्द्रों पर भीड़भाड़ जमा नहीं होने दी जायेगी।
परीक्षार्थियों की मेटल डिटेक्टर से सघन चैकिंग करने के बाद ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया जायेगा।
परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र के अन्दर मोबाइल, ब्लूटूथ डिवाइस और कोई इलेक्ट्रानिक गैजेट्स नही ले जाने देंगे।
परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी से भी रखी जायेगी नजर।
सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर अफवाह फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही
अल्मोड़ा पुलिस सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्मों पर नजर रखेगी। कोई भी व्यक्ति परीक्षा के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार भ्रामक/झूठी खबर व अफवाह फैलाने की कोशिश करेगा तो उसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक सूचना-
परीक्षा कल दिनांक- 12.02.2023 को समय प्रातः 11.00 बजे से 13.00 बजे तक निर्धारित है।
परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा प्रारम्भ होने से 02 घण्टे पूर्व उपस्थित होना अनिवार्य है।