5 जनवरी को दिल्ली में होगा आन्दोलन – तड़ियाल

5 जनवरी को दिल्ली में होगा आन्दोलन – तड़ियाल

बलवंत रावत:

रानीखेत। उत्तराखंड गवर्नमेंट पेंशनर्स संगठन के अध्यक्ष तुला सिंह तड़ियाल ने पेंशनर्स की मांग उठाई है। मीडिया को जारी किये बयान में उन्होंने कहा कि पेंशनर्स की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दिया जायेगा। 5 जनवरी को आयोजित प्रदर्शन में प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा जायेगा।

प्रेस को जारी किये बयान में उन्होंने कहा कि असंवैधानिक कटौती को बन्द किए जाने को लेकर चलाया गया आन्दोलन दो साल पूरे कर चुका है। सरकार ने बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के नाम पर पेंशनरों की सहमति सहमति के बिना मासिक कटौति कर दी। पेंशन कटौति को 2 साल पूरे हो गये हैं। लेकिन आज तक 90 प्रतिशत लोगों के गोल्डन कार्ड नहीं बने हैं। तड़ियाल ने कहा कि सरकार के फैसले के खिलाफ आवाज उठायी जायेगी और आन्दोलन तेज किया जायेगा।

Almora