अल्मोड़ा: जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र पंचायत बैठक में उठाई गांवों की समस्याएं, ऐसे हैं आज गांवों के हालात

अल्मोड़ा: जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र पंचायत बैठक में उठाई गांवों की समस्याएं, ऐसे हैं आज गांवों के हालात

प्रमुख क्षेत्र पंचायत बबीता भाकुनी की अध्यक्षता में हवालबाग ब्लॉक की क्षेत्र पंचायत बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रमुख क्षेत्र पंचायत ने सभी अधिकारियों को ग्रामीण जन प्रतिनिधियों की शिकायतों का तय समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने दर्ज समस्याओं की पुनरावृत्ति नहीं होने के निर्देश दिये।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग, लोनिवि, पीएमजीएसवाई, जल निगम, जल संस्थान, विद्युत, शिक्षा, खाद्य आपूर्ति, सिंचाई, समाज कल्याण, कृषि विभाग सहित अन्य विभागों की क्रमवार समीक्षा करते हुए जनप्रतिनिधियों द्वारा अनेक समस्यायें विभागीय अधिकारियों के सामने रखी। सबसे पहले विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र की विद्युत जन समस्याओं को सदन के सम्मुख रखा। ग्राम बसगॉव, मनान, छाना (बंगसर), गढ़ोई सहित अन्य ग्रामों में जीर्ण-शीर्ण विद्युत पोलों को बदलने, झूलते तारों को ठीक करने, पेड़ों की लॉपिंग किये जाने सम्बन्धी शिकायतें रखी। जिस पर विभागीय अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में प्रान्तीय खण्ड/निर्माणखण्ड की समीक्षा के दौरान ग्राम प्रधान भुवन कांडपाल बंगसर द्वारा कठपुड़िया-बंगसर मोटर मार्ग का कार्य पूर्ण नहीं होने, ज्यूली-सुखयाथल मोटर मार्ग के निर्माण कार्य, भनरगॉव मोटर मार्ग, पैखाम-नैनोली मोटर मार्ग, अल्मोड़ा-खूॅट मोटर मार्ग सहित अन्य मोटर मार्गों के सुधारीकरण/पुलों का निर्माण सहित जिन लोगों को मुआवजे की धनराशि नहीं मिली है उन्हें मुआवजा दिलाये जाने की बात रखी। जिस पर विभागीय अधिकारियों द्वारा उक्त समस्याओं के त्वरित निस्तारण का आश्वासन दिया। पूर्ति विभाग की समीक्षा के दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा ग्राम बसगॉव में राशनकार्ड नहीं बनने, बिरौड़ा-पियूनी में गैस वाहन भेजे जाने आदि समस्यायें रखी जिस पर पूर्ति अधिकारी ने उक्त समस्याओं का त्वरित निदान किये जाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर विधायक मनोज तिवारी ने पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि राशन कार्डों को लेकर जो विसंगतिया आ रही है उन्हें तत्काल दूर किया जाय।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान आयुष्मान कार्ड बनाने में आ रही तकनीकी समस्या को दूर करने, स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने आदि समस्यायें रखी। इस बैठक में समाज कल्याण, शिक्षा विभाग, पेयजल आदि विभागों से सम्बन्धित समस्यायें सदन में रखी।
इस दौरान क्षेत्र पंचायत जूड़ कफून गोपाल गुरूरानी ने चौंसली-डोबा मोटर मार्ग की बदहाल हालत, जीआईसी रैंगल और प्राईमरी पाठशाला जूड़ कफून की इमारत का पुनर्निमाण और सरना में सालों से बंद पड़े पशु अस्पताल को खोलने की मांग सदन में उठाई।
अवसर पर विधायक मनोज तिवारी ने सदन को सम्बोधित करते हुए कहा कि सदस्यों द्वारा जो जन समस्यायें सदन में रखी जाती है उन्हें लिखित रूप में अवश्य दिया जाय। उन्होंने कहा कि जो जन समस्यायें आज की बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा सदन में रखी गयी है उन जन समस्याओं का सभी विभागीय अधिकारी तत्काल निराकरण करते हुए सम्बन्धित शिकायतकर्ता को भी अवश्य रूप से अवगत कराया जाय।
बैठक में जिला विकास अधिकारी के0एन0 तिवारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो समस्यायें सदस्यों द्वारा रखी गयी है उन शिकायतों का तत्काल संज्ञान लेते हुए उनका निस्तारण किया जाय। बैठक में ज्येष्ठ प्रमुख गोपाल खोलिया, कनिष्ठ प्रमुख नरेन्द्र कुमार, उप जिलाधिकारी गोपाल सिंह चौहान, परियोजना निदेशक चन्द्रा फत्र्याल, जिला पंचायत सदस्य महेश नयाल सहित जनप्रतिनिधि व विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Almora