कोरोना को लेकर पीएम मोदी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग

कोरोना को लेकर पीएम मोदी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग

दिल्ली। चीन, अमेरिका, जापान सहित दुनियां के कई देशों में कोरोना का कहर जारी है। इन देशों में हालात इतने बद्तर हो चुके है कि यहां स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चरमरा गयी है। कोरोना के खतरे को देखते हुए भारत सरकार का स्वास्थ्य विभाग पहले ही एक एडवायजरी जारी कर चुका है।
वहीं कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दोपहर एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई है। इस हाई लेबल मीटिंग में कोरोना से जुड़े पहलुओं और बचाव पर गहन चर्चा होगी। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह भी हिस्सा ले सकते हैं। बताया जा रहा है कि मीटिंग में स्वास्थ्य मंत्री और मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद होंगे। पीएम ने यह मीटिंग तब बुलाई है जब देश में ओमिक्रोन के बीएफ 7 सब-वैरिएंट के चार मामलों की पुष्टि हुई है।

दुनियां के कई देशों में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की चिंता ने भारत सरकार को भी अलर्ट मोड पर ला दिया है। इसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बुधवार को शीर्ष अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ मीटिंग की थी।

Health National