रानीखेत क्षेत्र में पिछले दो माह से चोरों के हौंसले बुलंद थे। मगर आज रानीखेत पुलिस व एसओजी टीम ने चोर को पकड़ ही लिया। रिपोर्ट – बलवन्त सिंह रावत
पिछले दो माह में रानीखेत क्षेत्र के पोस्ट आफिस मजखाली, नैनीताल बैंक, सदर बाज़ार डाकघर, एसडीएफसी बैंक सहित अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक बिन्ता में ताले तोड़ने व चोरी का प्रयास करने वाले चोर को एसओजी टीम अल्मोड़ा व रानीखेत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। चोरी में इस्तेमाल किए औजार प्लास, पेचकश, टार्च, हेक्सा ब्लेड, आयरन कटर को भी पुलिस टीम ने बरामद कर लिया है।
कोतवाली रानीखेत से मिली जानकारी के अनुसार बिगत दिनों जनपद अल्मोड़ा के कोतवाली अल्मोड़ा, कोतवाली रानीखेत, थाना द्वाराहाट तथा अन्य थाना क्षेत्रों में अज्ञात नकाबपोश व्यक्ति द्वारा बैंकों, पोस्ट ऑफिस, बैंक एटीएम में ताले तोड़कर चोरी का प्रयास करने की घटनाओं को अंजाम दिया गया।
जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सीओ अल्मोड़ा, सीओ रानीखेत एवं सीओ ऑपरेशन के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रानीखेत, थानाध्यक्ष द्वाराहाट व प्रभारी एएनटीएफ के नेतृत्व में घटनाओं का अनावरण तथा अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु सख्त निर्देश दिये गये।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सीओ रानीखेत टी0आर0 बर्मा, सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद व सीओ ऑपरेशन ओशिन जोशी के पर्यवेक्षण में चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक नासिर हुसैन के नेत्रत्व में टीम का गठन किया गया। घटना के अनावरण हेतु गठित टीमों द्वारा संदिग्ध चोर की गिरफ्तारी हेतु बैकों, पोस्ट ऑफिस, बैकों के एटीएम व घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की गहनता से अवलोकन कर तथा सुरारसी पतारसी कर जानकारी जुटाई गई। पुलिस टीम के अथक प्रयास से 04/05/2023 को वलना तिराहे पर चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान मजखाली की ओर से एक स्कूटी संख्या UK04 2535 को रोकने का प्रयास किया गया।
बता दें कि स्कूटी चालक अचानक पुलिस टीम को देखकर घबराकर अचानक पीछे मुड़ने लगा तथा जल्दीबाजी में गिर गया। वही शक होने पर पुलिस टीम द्वारा तत्परता से स्कूटी सवार व्यक्ति को पकड़ लिया। संदिग्ध प्रतीत होने पर तलाशी ली गई तो उसके बैग से प्लास, पेचकश, टार्च, हेक्सा ब्लेड, आयरन कटर मिला सख्ती से पूछताछ करने पर स्कूटी सवार व्यक्ति ने अपना नाम नवीन सिंह बिष्ट पुत्र बचे सिंह बिष्ट निवासी ग्राम कोटुली, पोस्ट आफिस दौलापट, तहसील अल्मोड़ा, जिला अल्मोड़ा बताया और पूछताछ में बताया कि विगत दिनों जनपद के कोतवाली रानीखेत, अल्मोड़ा तथा थाना द्वाराहाट में बैंक, पोस्ट ऑफिस, एटीएम के ताले तोड़कर चोरी का प्रयास करना स्वीकार किया गया।
वही पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर चोरी के प्रयास में प्रयुक्त स्कूटी को सीज किया गया। स्कूटी पर लगे नम्बर प्लेट की जाँच की गई तो नम्बर प्लेट फर्जी पाया गया। पंजीकृत अभियोगों में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त नवीन सिंह बिष्ट पुत्र श्री बचे सिंह बिष्ट निवासी ग्राम कोटुली पोस्ट-दौलाघट, तहसील – अल्मोड़ा जिला अल्मोड़ा। पूछताछ – अभियुक्त के द्वारा पूछताछ में बताया कि वह भारतीय सेना में सिग्नल कोर में ट्रेडमैन पद पर है। वर्तमान में दिल्ली में पोस्टिंग है। कुछ महिने पूर्व अवकाश में आया था, फिर वापस नहीं गया। उसे ऑनलाइन गेमिंग की लत लग चुकी है। जिसमें उसने काफी धनराशि गवां दी थी। जिससे उसकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी, और वह काफी कर्ज में डूब चुका था। जिसके चलते उसने SBI बैंक 10 लाख तथा AGI से विभागीय लोन लगभग 06 लाख लोन लिया हुआ था। उसने बताया कि कर्ज से निजात पाने के लिये चोरी का रास्ता अपनाया था। बैंक, पोस्ट ऑफिस, बैंको के एटीएम के ताले तोड़कर चोरी करने लगा लेकिन चोरी में सफल नही हो सका। आज भी मैं चोरी करने के लिये ही जा रहा था लेकिन आपने पकड़ लिया।
पकड़ने वाली टीम में व0उ0नि0 सुनील सिंह बिष्ट कोतवाली रानीखेत, उ0नि0 कश्मीर सिंह प्रभारी चौकी ताड़ीखेत, उ0नि0 मोहन सिंह सौन प्रभारी चौकी मजखाली, उ0नि0 सौरभ भारती प्रभारी एएनटीएफ, हे0का0 धीरेन्द्र सिंह बड़ाल, कानि0 राकेश भट्ट, एएनटीएफ / एसओजी, कानि0 यामीन खान, एएनटीएफ / एसओजी, कानि0 भूपेन्द्र पाल एएनटीएफ / एसओजी, कानि0 इन्द्र कुमार एएनटीएफ / एसओजी, कानि0 कमल गोस्वामी कोतवाली रानीखेत, कानि0 खुशाल राम, कोतवाली अल्मोड़ा, कानि0 ललित मोहन थाना द्वाराहाट मौजूद थे।