कार में रखी थी 1.5 लाख की शराब… पुलिस के हत्थे ऐसे चढ़ा चालक

कार में रखी थी 1.5 लाख की शराब… पुलिस के हत्थे ऐसे चढ़ा चालक

अल्मोड़ा पुलिस ने 25 पेटी अवैध शराब के साथ 1 तस्कर को गिरफ्तार किया है। बरामद शराब की कीमत 1 लाख 25 हजार आंकी गयी है। आभियुक्त पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी है।

एसएसपी अल्मोड़ा प्रदीप राय के दिशा-निर्देशन में धौलछीना पुलिस ने 25 पेटी शराव के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष धौलछीना सुशील कुमार ने बखरियाल के पास चेकिंग के दौरान वैगनआर कार को रोक कर चेक किया गया। पुलिस ने चालक जीवन सिंह, उम्र 44 वर्ष, पुत्र स्व. ईश्वरी सिंह निवासी बागेश्वर के कब्जे से 25 पेटी अवैध देशी शराब बरामद की। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि आरोपी जीवन सिंह अवैध शराब लोगों को बेचकर अधिक लाभ अर्जित करना चाहता था। बरामद शराब की कीमत 1 लाख 25 हजार रूपया है।

Almora