अल्मोड़ा पुलिस ने शनिवार को आदतन अपराधी हिस्ट्रीशीटर प्रदीप वर्मा को 06 माह के लिए जिले से बाहर का रास्ता दिखाया है। अल्मोड़ा पुलिस ने अभियुक्त प्रदीप वर्मा के मोहल्ले में मुनादी कराने के बाद अल्मोड़ा की सीमा क्वारब पुल से आगे छोड़ जिला बदर की कार्यवाही की।
हिस्ट्रीशीटर प्रदीप वर्मा के आपराधिक इतिहास को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा राजेश कुमार यादव ने प्रदीप वर्मा के खिलाफ जिला मजिस्ट्रेट को गुंडा एक्ट के तहत रिपोर्ट भेजी। जिला मजिस्ट्रेट को भेजी रिपोर्ट में अल्मोड़ा के तल्ला जोशी खोला निवासी हाल निवासी जौहरी बाजार हिस्ट्रीशीटर प्रदीप वर्मा पुत्र गिरीश चंद्र वर्मा निवासी तल्ला जोशीखोला को आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त बताया गया था।
रिपोर्ट के आधार पर जिला मजिस्ट्रेट अल्मोड़ा ने अभियुक्त प्रदीप वर्मा को 6 माह के लिए अल्मोड़ा जिले की सीमा से बाहर रहने के आदेश जारी किये। आदेश के अनुपालन में कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस ने शनिवार को अभियुक्त प्रदीप वर्मा के मोहल्ले में मुनादी कराने के बाद अल्मोड़ा जिले की सीमा से बाहर क्वारब पुल से आगे छोड़कर जिला बदर की कार्यवाही की।
अभियुक्त प्रदीप वर्मा को 06 माह तक जनपद की सीमा में प्रवेश नही करने की सख्त हिदायत दी गई।
यदि अभियुक्त उक्त अवधि के दौरान जनपद अल्मोड़ा की सीमा के अंदर दिखाई देगा तो पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
अभियुक्त प्रदीप वर्मा का आपराधिक इतिहास-
1-मु0अ0सं0-138/84 धारा 380/411 भादवि
2-मु0अ0सं0- 166/84 धारा 379/411 भादवि
3-मु0अ0सं0-25/85 धारा- 41/109 द0प्र0सं0
4- मु0अ0सं0- 113/86 धारा 109 द0प्र0सं0
5-मु0अ0सं0- 296/94 धारा 110 द0प्र0सं0
6-मु0अ0सं0- 442/94, धारा 22 एनडीपीएस एक्ट
7-मु0अ0सं0- 420/94 धारा 336/506/504 भादवि व 3 एससी/एसटी एक्ट
8-मु0अ0सं0- 176/98 धारा 60 आब0 अधि0
9-मु0अ0सं0- 186/98 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट
10-मु0अ0सं0- 2011/2002 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट
11-मु0अ0सं0- 44/2005, धारा 20/22 एनडीपीएस एक्ट
12-मु0अ0सं0- 107/2009, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट
13- मु0अ0सं0- 376/2010, धारा 392/411 भादवि
14-मु0अ0सं0- 36/2012, धारा 392 भादवि
15-मु0अ0सं0- 97/2012, धारा 4/25 आर्म्स एक्ट
16- मु0अ0स0- 2878/2014, धारा- 81 पुलिस अधि0
17-मु0अ0सं0- 78/2014, धारा- 323/333/504/506 225 क भादवि
18-मु0अ0सं0- 14/2015, धारा- 504/506 भादवि
19-मु0अ0सं0- 555/2015, धारा- 2/3 गुण्डा एक्ट
20-मु0अ0सं0- 3621/2021, धारा- 81 पुलिस अधि0
21-मु0अ0सं0- 448/2022, 2/3 गुण्डा एक्ट