अल्मोड़ा पुलिस ने साईबर ठगों के ईरादो को नाकाम करते हुए दो पीड़ितों के खाते में ठगे गई राशि को वापस लौटाया। साईबर ठगों ने ऑनलाईन ठगी कर अल्मोड़ा के दो लोगों के खाते से ठगी हुए 1 लाख 15 हजार रूपये खाते में वापस ट्रांस्फर कराये।
साईबर ठगों ने अल्मोड़ा निवासी अनीता के खाते से 99 हजार रुपये और कैलाश शर्मा के खाते से 16 हजार रुपये रूपये ठग लिए। पीड़ितों ने तत्काल मामले की सूचना अल्मोड़ा पुलिस को दी। एसएसपी प्रदीप राय के निर्देश पर साईबर सेल अल्मोड़ा ने खाते से निकाली गई धनराशि का लेन-देन का विवरण प्राप्त कर संबंधित को आवश्यक पत्राचार किया। इसके बाद पुलिस ने दोनों पीड़ितों के खाते में पैसा वापस कराने में सफलता हासिल की। पैसा वापस मिलने पर पीड़ितों ने पुलिस का आभार जताया।
एसएसपी ने की अपील-
एसएसपी अल्मोड़ा ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि साइबर ठग नये-नये तरीकों से लोगों को सााइबर ठगी का शिकार बना रहे हैं। एसएसपी अल्मोड़ा ने अनजान लोगों को अपना ओटीपी, बैंक/एटीएम/क्रेडिट कार्ड डिटेल शेयर ना करने की अपील की है। एसएसपी अल्मोड़ा ने अंजान लिंक, ऑनलाइन जॉब ऑफर से संबंधित लिंक, अंजान क्यूआर कोड को स्कैन ना करने की भी अपील की है।
एसएसपी ने साईबर ठगी का शिकार होने पर पुलिस का सूचना देने की बात कही है। उन्होंन कहा कि ठगी होने पर पीड़ित साईबर हेल्प लाईन नंबर 1930, नजदीकी थाना एवं साईबर सेल को सूचना दे सकते हैं।