अल्मोड़ा पुलिस की त्वरित कार्यवाही, सीसीटीवी कैमरे और पुलिसिया कार्यवाही से एक महिला के गुम हुए 55 हजार रुपयों से भरा पर्स और फोन वापस मिल पाया। नगदी भरे पर्स व मोबाईल वापस मिलने पर महिला के चेहरे पर मुस्कान लौट आई।
मामला बुधवार 5 अप्रेल का है। अल्मोड़ा माल गांव निवासी आशा देवी अल्मोड़ा बाजार से घर लौटी तो उसने देखा कि उसका रूपयों से भरा बैग गायब है। बैग में 55 हजार रूपये नगद, मोबाइल फोन, बैंक पास बुक सहित महत्वपूर्ण कागजात थे। काफी तलाश करने के बाद जब महिला को उसका पर्स नहीं मिला तो उसने कोतवाली अल्मोड़ा पहुंच कर पुलिस से मदद मांगी। सूचना पर अल्मोड़ा कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए महिला के बताये रास्ते पर खोजबीन की। इस दौरान पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ करते हुए रास्ते में पड़ने वाले सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला। इस बार पुलिस के हाथ कामयाबी लगी और महिला के हाथ उसका खोया पर्स। पुलिस ने थाना बाजार से मालगांव को जाने वाले रास्ते से आशा देवी के खोये पर्स को धनराशि 55 हजार व मोबाईल फोन व अन्य सामग्री के बरामद कर पर्स आशा देवी के सुपुर्द किया। महिला के पर्स बरामद करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली अल्मोड़ा से कांस्टेबल सतीश चन्द्र और खुशाल राम शामिल रहे। अपने खोये पर्स को पूर्ण धनराशि 55 हजार व मोबाईल फोन सहित पाकर आशा देवी ने अल्मोड़ा पुलिस का आभार जताया।