रविवार के दिन तापमान में गिरावट के बाद सोमवार प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण अगले 24 घंटे में पूरे उत्तराखंड बारिश और सर्द हवाओं के बीच कड़ाके की ठंड देखने को मिलेगी। अल्मोड़ा, रानीखेत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में हल्की बारिश शुरू हो गयी है। जबकि देर रात उत्तरकाशी के ऊँचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हुई है। यहां भारी बर्फबारी से गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सोनगाड़ से आगे बंद है। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने से हर्षिल सहित उपला टकनोर क्षेत्र का सड़क संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है।
सोमवार के दिन आज सुबह से ही आसमान पर काले बादल छाये रहे। साड़े दस बजे हल्की बूंदाबांदी के साथ प्रदेश के तमाम इलाकों में बारिश शुरू हो गयी। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई इलाकों में बारिश, बर्फबारी के साथ कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि की भी संभावना जताई है। इसके लिए मौसम विभाग ने सरकार, शासन और आपदा आपदा प्रबंधन को सतर्क रहने के लिए पहले ही कह चुका है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से अगले 24 घंटे में पूरे उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी हो रही है।
ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकती है। इसके लिए मौसम विभाग ने से ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आने वाले समय में उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पौड़ी, नैनीताल, देहरादून में भारी बारिश की संभावना है। जबकि पर्वतीय जिलों में 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकती है।