आज से बारिश, मौसम विभाग ने की चेतावनी जारी

आज से बारिश, मौसम विभाग ने की चेतावनी जारी

उत्तराखंड। राज्य में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। गुरूवार को दो दिन तक राज्य के कई क्षेत्रों में बारिश व बर्फबारी देखने को मिलेगी। मौसम विज्ञान केन्द्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 29 और 30 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ निकलेगा। इसके चलते दो दिनों तक कुछ स्थानों पर बारिश व बर्फबारी का सिलसिला रहेगा।

इसक चलते अगले 2 दिन 3 हजार से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी जबकि निचले स्थानों पर बारिश देखने को मिलेगी। उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, देहरादून में कुछ स्थानों पर बारिश व बर्फबारी का सिलसिला देखने को मिलेगा। इसके साथ ही गढ़वाल व कुमाऊं के कई हिस्सों में बारिश व बर्फबारी देखने को मिलेगी।

मौसम विज्ञान केन्द्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आने वाले दो से तीन दिनों तक मैदानी क्षेत्रों में कोहरा बना रहेगा। कोहरे के चलते तापमान में गिरावट देखी जायेगी। बिक्रम सिंह ने बताया कि 31 दिसंबर से पश्चिम विक्षोभ कम होगा। इसके साथ ही मौसम साफ होगा। लेकिन ठंड में इजाफा होगा।

Uttrakhand