राजाजी टाइगर रिजर्व के गेट खोल दिए गए हैं उपनिदेशक राजाजी टाइगर रिजर्व कहकशा नसीम ने कहा कि जंगल में गुलदार ,टाइगर ,हाथी ,मोर मनमोहक हिरण एवं अनेकों सुंदर पक्षी जंगल में है। पर्यटक घने जंगलों का दीदार भी कर सकेंगे। चीला रेंज में प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण है सैलानियों को भ्रमण के दौरान काफी मनमोहक नजारे देखने को मिलेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि राजस्व प्राप्ति के साथ साथ आसपास के लोगों को रोजगार भी मिल सकेगा। टाइगर रिजर्व पार्क में सुबह व शाम की 2 शिप्टों में घूमने जा सकते हैं। इसमें 36 किलोमीटर का राउंडअप ट्रैक है।