रानीधारा मार्ग का जल्द काम शुरू नहीं हुआ तो होगा आन्दोलन – वैभव पाण्डेय

रानीधारा मार्ग का जल्द काम शुरू नहीं हुआ तो होगा आन्दोलन – वैभव पाण्डेय

अल्मोड़ा। रानीधारा लिंक मार्ग को दुरूस्त करने की मांग को लेकर यूथ कांगेस के प्रदेश प्रवक्ता वैभव पाण्डेय ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा। पाण्डेय ने कुमाऊं कमिश्नर को ज्ञापन की प्रतिलिपि प्रेषित की। इस दौरान यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की और प्रदर्शन किया। अधिशासी अभियन्ता को सौंपे ज्ञापन में यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता वैभव पाण्डेय ने रानीधारा लिंक मार्ग को नगर के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए मार्ग को दुरूस्त कर डामरीकरण की मांग की है।
वैभव पांडे का कहना है कि बीते कई सालों से रानीधारा मुख्य लिंक मार्ग की सड़क क्षतिग्रस्त हाल में है। यहां पर वाहन चालकों के साथ पैदल चलने वाले लोगों को भी परेशानी उठानी पड़ती है। मार्ग में कई जगहों पर गड्डे होने के कारण वाहन चालक और पैदल यात्री कई बार चोटिल होते रहते हैं। लिंक मार्ग से होकर सैकड़ो छात्र-छात्राएं स्कूल जाते हैं। ऐसे में लिंक मार्ग का दुरूस्त होना जरूरी है। वैभव पाण्डेय ने कहा कि पूर्व में भी उन्होंने रानीधारा लिंक मार्ग के सुधारीकरण के लिए आवाज उठाई है। इसके लिए धरना प्रदर्शन भी किया। जिसके बाद तात्कालीन स्थानीय विधायक ने सड़क का भूमिपूजन किया। लेकिन काफी समय बीतने के बाद रानीधारा सड़क का सुधारीकरण शुरू नहीं हो पाया है।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपते हुए वैभव पाण्डेय ने 15 दिनों के भीतर रानीधारा मार्ग में सड़क सुधारीकरण कार्य शुरू करने की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने पर आन्दोलन की चेतावनी दी है।
इस दौरान संगम पांडेय, राजू बिष्ट, कमल कोरंग, यूथ कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गौरव जसवाल, गौरव भंडारी, गोविंद प्रसाद, निशान्त पांडेय,चिराग जोशी, नवीन पांडेय, चेतन पांडेय, योगेश, कुनाल, मनीष कुमार, पवन गोस्वामी, राहुल अधिकारी, रजत मेहरा, विशाल आर्या, मोहित बिष्ट, उज्ज्वल जोशी सहित यूथ कांग्रेस के कई कार्यकर्ता शामिल रहे।

Almora