रानीखेत के पियूष खाती नेटफ्लिक्स “क्लास” सीरीज की मुख्य भूमिका में, सीरीज ने मचाया धमाल!

रानीखेत के पियूष खाती नेटफ्लिक्स “क्लास” सीरीज की मुख्य भूमिका में, सीरीज ने मचाया धमाल!

बोधित्री मल्टीमीडिया की बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज, ‘क्लास’ अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। सरीज में रानीखेत के पियूष खाती मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे। रानीखेत निवासी पियूष खाती के नेटफ्लिक्स की में आने की खबरों के बीच उनके परिजनों और मित्रों में खुशी की लहर दौड़ गयी है। अब उनके साथी ‘क्लास’ सीरीज को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

नये और प्रतिभाशाली कलाकारों द्वारा अभिनीत, ‘क्लास’ सीरीज को दर्शकों से शानदार प्यार मिल रहा है। दर्शक ‘क्लास’ सीरीज की शानदार समीक्षा करते दिखाई दे रहे हैं। शानदार अभिनय के चलते यह सीरीज बहुत जल्दी प्रशंसकों की पसंदीदा सीरीज बन गई है।

सीरीज में रानीखेत के पियूष मुख्य भूमिका में हैं। पियूष पूर्व में रानीखेत मॉल रोड में रहते थे। बाद में वह हल्द्वानी चले गये। उनके पिता आर.सी.एस. खाती देवलीखेत में पीटीआई के पद पर कार्यरत थे। जबकि माता बीना खाती गृहणी हैं। पियूष का जन्म स्थान रानीखेत के मेहलखण्ड गांव है। इनका जन्म देवलीखेत में हुआ। जबकि शुरूआती शिक्षा कैनोसा कॉन्वेंट से ली। इसके बाद उन्होंने आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत से पढ़ाई पूरी की। बाद में उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री ली।
नेटफ्लिक्स सीरीज “क्लास” में आने से पहले वह हॉलीवुड व कई प्रमुख ब्रांडों का हिस्सा रहे। लोगों की मनपसंद कैडबरी सिल्क का पियूष का विज्ञापन जल्द ही ऑन एयर होने वाला है।

बोधित्री मल्टीमीडिया लिमिटेड के निदेशक मौटिक टोलिया ने कहा कि क्लास वैब सीरीज की प्रतिक्रिया रोमांच का अनुभव हो रहा है। कलाकारों सहित पूरी टीम ें कहानी को जीवंत बनाने के लिए कड़ा परिश्रम किया है।
‘क्लास’ में गुरफतेह पीरजादा, अंजलि शिवरामन, आयशा कांगा, चयन चोपड़ा, चिंतन रच, क्वायल सिंह, मध्यमा सहगल, मोसेस कौल, नैना भान, पीयूष खाती और जेन शॉ मुख्य भूमिका में हैं और इसका निर्देशन आशिम अहलूवालिया ने किया है। यह स्पेनिश हिट सीरीज ‘एलीट’ का रीमेक है। श्रृंखला बोधिट्री मल्टीमीडिया लिमिटेड द्वारा निर्मित है और नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग कर रही है।

Almora