अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिले में 231 राजस्व गांवों को रेगुलर पुलिस क्षेत्र में शामिल करने की अधिसूचना जारी हुई है। बावजूद इसके इन गांवों को पुलिस क्षेत्र में शामिल करने के लिए अल्मोड़ा में नए थाने और चौकियां नहीं खुलेंगी। इन राजस्वा ग्रामों के पास के थानों और चौकियों में 231 राजस्व गांवों को शामिल किया जायेगा।
अल्मोड़ा जिले में 231 राजस्व गांवों को पुलिस क्षेत्र में शामिल करने की अधिसूचना जारी होने के बाद इन गांवों को आसपास के पुलिस थानों और चौकियों को सौंपा जाएगा। ये सभी गांव अल्मोड़ा जिले के 10 थानों और चौकियों में शामिल होंगे।
एसएसपी प्रदीप राय ने कहा कि राजस्व गांवों को रेगुलर पुलिस को सौंपने के आदेश जारी हुए हैं। लेकिन इन गांवों को शामिल करने के लिए नए थाने और चौकियां न खोलने का स्पष्ट आदेश है। अधिसूचना जारी होने के बाद पुलिस विभाग ने गांवों को पुलिस क्षेत्र में शामिल करने की कार्यवाही शुरू कर दी है। वहीं इसके लिए नए पुलिस कर्मियों की तैनाती नहीं होगी। जिले में पहले से ही तैनात पुलिस कर्मियों पर इन गांवों में शांति व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी सौंपी जायेगी
जबकि दूसरे चरण में 398 राजस्व गांवों को पुलिस विभाग में शामिल होना है। इसके लिए पुलिस नए थाने और चौकियां खोल सकता है। हालांकि विभाग को इसके स्पष्ट आदेश नहीं मिले हैं।