बागेश्वर। काफलीगैर तहसील में स्थित विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज काफलीगैर ने प्रदेश की मेरिट सूची में अपना स्थान दर्ज किया है। विद्यालय का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट भी शत- प्रतिशत रहा है। स्कूल की छात्रा निम्मी रौतेला, 476 अंको के साथ 19 वें स्थान पर तथा विद्यालय के छात्र नितिन तिवारी ने 473 अंकों के साथ 22वाँ स्थान प्रदेश की मेरिट सूची में प्राप्त किया है। विद्यालय की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं गुरूजनों में श्री प्रकाश जोशी, श्री रणजीत मेहता, उमेश डंगवाल सहित सभी गुरूजन वर्ग, जनप्रतिनिधिगण, सामाजिक कार्यकर्ता रोहित गोस्वामी, अभिभावकगण सभी ने हर्ष जताया है और सभी बच्चों को ढेरों शुभकामनाएँ प्रेषित की है।